Photoshop Tools in Hindi [फोटोशॉप टूल्स की पूरी जानकारी]
Photoshop Tools in Hindi [फोटोशॉप टूल्स की पूरी जानकारी] Photoshop Tools in Hindi (फोटोशॉप टूल्स की पूरी जानकारी) Exploring the toolbox in Photoshop: Photoshop पर किये जाने वाले लगभग सभी कार्य toolbar के tools के द्वारा ही किये जाते है । इसके toolbars tools का प्रयोग उनके नाम के अनुसार ही कार्य करते हैं इनके बार drawing, picture, photos पर editing कार्य आसानी से किया सकता है जैसे उसके color, shade, dodge, brightness, contrast को बदलने उसके विभिन्न हिस्से व pixel को select करके से move, copy, delete इत्यादि कार्यों को कर सकते हैं। Photoshop को open करने पर उसके उसके right corner में निम्न toolbars प्रदर्शित होते हैं। Use of adobe Photoshop tools (एडोब फोटोशॉप टूल्स का उपयोग): Rectangle Marquee tool: इस tool के अन्तर्गत चार tool Rectangle marquee tool, Elliptical Marquee tool, Single row marquee tool एव Single column marquee tool दिये होते हैं जिनका प्रयोग करके आप drawing, photo को क्रमशः आयताकार, अण्डाकार, पतली रेखा म एव पतली स्...