DTP क्या है ? और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
DTP SOFTWARE क्या है ?
DTP जिसे Desktop
Publishing के नाम से भी जाना जाता है, यह प्रकाशन की एक नई
Technology है, जिसके द्वारा कंप्यूटर और कुछ Software का उपयोग करके Graphics का कार्य किया जाता है और Newspaper, Books, Cards आदि की छपाई की जाती है।
DTP का निर्माण जेम्स डेविस ने 1983 में किया था। इसमें Typing
के द्वारा Page को Compose किया जाता है और उसे Laser Printer के माध्यम से छापा जाता है। आजकल अधिकतर Books,
Newspaper, Cards आदि इसी के माध्यम से छापी जा रही हैं।
Desktop Publishing(DTP), जिसका शाब्दिक अर्थ है मेज पर रखे Computer
का प्रयोग करके छपाई और Publishing का काम करना। इसके लिए, हम एक कंप्यूटर का उपयोग करते हैं और टेक्स्ट तैयार करने के लिए डिवाइस को
Compiled करते हैं।
Desktop Publishing के द्वारा, हम Digital Page तथा Virtual Page को Design कर सकते हैं, जिसे Computer/Smartphone पर भी देखा जा सकता है। DTP का उपयोग करके Graphics से जुड़े कार्य जैसे Poster, Banner,
Advertisement, Magazine, Books, Newspaper इत्यादि तैयार किया जा सकता है। DTP में काम करने के लिए इन तीन चीजों की आवश्यकता होती है:
1.
Personal Computer
2.
Desktop Publishing
Software
3.
Laser Printer
वैसे तो आज बहुत से ऐसे DTP
Software हैं जिनका प्रयोग Graphics Designing के लिए किया जाता है। लेकिन यहां हम आपको कुछ Best
Desktop Publishing Software के बारे में बता रहा हूं।
1. Adobe Photoshop
Adobe Photoshop सॉफ्टवेयर का उपयोग Image Editing, Graphic Designing और डिजिटल आर्ट बनाने के लिए किया जाता है। आप इसमें डिजिटल कैमरा या मोबाइल और विभिन्न गैजेट्स से ली गई Images को Edit कर सकते हैं या इंटरनेट से भी किसी भी Image को डाउनलोड करके इसमें Edit कर सकते हैं।
इस Software का उपयोग Web Designing के लिए भी किया जाता है। इस Program में ऐसे Tools मौजूद हैं जिसके मदद से Graphics को Website पर Export किया जा सके।
2. Adobe Page Maker
Adobe PageMaker GUI पर आधारित DTP Software है। इस Software में मौजुद Tools की मदद से Text और Image को Ruler के माध्यम से Format किया जाता है। यह Program PDF को भी Support करता है।
Adobe PageMaker का प्रयोग करके Invitation Card,
Visiting Card, Voucher आदि तैयार किए जाते हैं।
3. Corel Draw
Corel draw भी एक Graphic Designing Software है जिसका उपयोग Vector Graphics तैयार करने के लिए किया जाता है। इस Software का उपयोग Banner, पर्चे आदि बनाने के लिए किया जाता है। यह जटिल Softwares की तुलना में बहुत ही आसान Software है।
4. Adobe InDesign
Adobe InDesign एक Desktop Publishing और Typesetting software है। इस Software का उपयोग Poster, Magazine,
Newspaper, Books और Ebooks तैयार करने के लिए किया जाता है। इस Software में बने Format को Digitally Share भी किया जा सकता है तथा Print भी किया जा सकता है।
5. Microsoft Publisher
Microsoft Publisher एक Desktop Publishing Software है। इसका प्रयोग Business Cards, Greetings cards तथा Calendar आदि बानाने के लिए किया जाता है। इस Program में मौजुद Tools की मदद से Page को Design करके और भी आकर्षक बनाया जा सकता है।
6. Microsoft Word
Microsoft office word एक Text Editing प्रोग्राम है जिसका प्रयोग Text को लिखकर Formatting करने के लिए किया जाता है। इसमें Text Documents बनाने के लिए Advance tools प्रदान किया गया है। इस Software का प्रयोग Resume तैयार करने तथा साधारण Text डॉक्यूमेंट को तैयार करने के लिए किया जाता है।
Tq bro
ReplyDelete