पेजमेकर के सभी टूल का नाम और शार्शाटकट कीय क्या कार्य कार्य है ?
01 Pointer Tools(F9)
पेजमेकर में पॉइंटर टूल्स का बहुत ही ज्यादा उपयोग किया जाता है क्योकि जब पेजमेकर में अलग अलग इंडेक्स को सेलेक्ट करना होता है तो इसका उपयोग किया जाता है यानि की एक शब्द में बोले तो इसका मुख्या कार्य किसी भी तस्वीर को या किसी भी इंडेक्स को एक साथ में सेलेक्ट करके किसी अन्य स्थान पर ले जाने के लिए किया जाता है और इसका शार्टकट कुंजी है F9
02. Rotate Tools (Shift+F2)
इस टूल्स का उपयोग करके पेजमेकर में बनी किसी भी तस्वीर को या फिर किसी भी टेबल को एवं इंडेक्स को घुमाने के लिए किया जाता है और इसक शार्टकट कुंजी है Shift+F2
03. Oblique Line Tool (Shift+F3)
पेजमेकर में यह टूल्स भी बहुत ही काम का टूल्स होता है इसका उपयोग किसी भी प्रकार की लाइन बनाने के लिए किया जाता है यदि आप पेजमेकर में किसी भी प्रकार की टेबल या कोई भी डिजाईन करते है तो बिना इस टूल्स के मदद से आप नहीं कर पाएंगे और इसका शार्टकट कुंजी है Shift+F3.
04. Rectangle Tool (Shift+F4)
पेजमेकर में इस टूल्स का उपयोग किसी भी प्रकार का बॉक्स बनाने के लिए किया जाता है यदि आप पेजमेकर में बॉक्स बनाना चाहते है या फिर पेजमेकर में कोई बॉर्डर बनाने के लिए किया जाता है. और यदि आप इसे कीबोर्ड के माध्यम से करना चाहते है तो इसके लिए आपको कीबोर्ड से Shift+F4 प्रेस करना होगा |
05. Circle Tool (Shift+F5)
सर्किल टूल्स का उपयोग पेजमेकर में गोले शेप बनाने के लिए किया जाता है याकि की आप चाहते है की गोल में एक शेप बनाना तो इसका उपयोग कर सकते है साथ में इसका भी शार्टकट key होता है Shift+F5
06 Polygon Tool (Shift+F6)
इस टूल्स का का भी उपयोग करके एक शेप बनाने के लिए किया जाता है लेकिन इसके मदद से कार्नर जैसा शेप बनान जाता है और इसका और कीबोर्ड से सेलेक्ट करने के लिए आप Shift+F6 कुंजी को प्रेस करेंगे तो यह टूल्स कार्य करना शुरू कर देता है |
07 Hand Tools (Shift+F7)
दोस्तों पेजमकर में हैण्ड टूल्स का भी बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है क्योकि इसका उपयोग करके हम पेजमेकर के पेज को ऊपर और निचे ले जा सकते है बहुत ही आसान तरीके से इसके लिए आपको कीबोर्ड में Shift+F7 कुंजी को दबाने से ऑन हो जाता है|
08 Text Tool (Shift+Alt+F1)
पेजमेकर में टाइपिंग करने के लिए टेक्स्ट टूल्स का उपयोग किया जाता है यानि की यदि आप हैण्ड टूल्स पर है या भी किसी अन्य टूल्स पर है और आपको कोई सा भी वर्ड टाइप करना हो तो जैसे ही कीबोर्ड से आप Shift+Alt+F1 को दबायेंगे तो टेक्स्ट टूल्स कार्य करना शुरू कर देता है |
9. Crop Tool ( Shift+Alt+F2 )
जैसे की आपको इसके नाम से ही पता चल जा रहा होगा की इसका उपयोग किसी किसी भी पिक्चर को कटाने के लिए किया जाता है |
10 Constrained Line Tool (Shift+Alt+F3)
दोस्त इस टूल्स का भी उपयोग पेजमेकर में लाइन बनाने के लिए किया जाता है यदि आप एक ही बार में बिना शिफ्ट दबाये बिलकुल ही सीधा लाइन बनाना चाहते है तो इसका उपयोग आप कर सकते है |
11. Rectangle Frame Tool (Shift+Alt+F4)
इस टूल्स का उपयोग मेसेज बॉक्स जैसा शेप बनाने के लिए किय जाता है यदि आप मेल बॉक्स जैसा शेप बनाना चाहते है तो इसका उपयोग कर सकते ह|
12. Ellipse Frame tools (Shift+Alt+F5)
दोस्तों पेजमेकर में Ellipse Frame tools का उपयोग दीर्घवृत्त का ढांचा बनाने के लिए किया जाता है इसको यदि आप कीबोर्ड से सहायता से बनाना चाहते है तो इसका शार्टकट कुंजी है Shift+Alt+F5 |
13. Polygon Frame Tool (Shift+Alt+F6)
पेजमकर में इसका उपयोग बहुभुज फ्रेम बनाने के लिए किया जाता है|
14. Zoom Tools (Shift+Alt +7)
दोस्तों पेजमकर में यह टूल भी बहुत हु ज्यादा उपयोग किया जाता है क्योकि इसका मुख्या कार्य होता है पेज को ज़ूम करना यदि आप पेज को ज़ूम करना चाहते है तो इसका उपयोग कर सकते है और साथ में यदि आप कीबोर्ड के माध्यम से करना चाहते है तो इसका शार्टकट कुंजी है Shift+Alt +7
Comments
Post a Comment